Thursday 13 December 2012

क्या करे जब हो मुहांसे?

  1. सबसे पहले जब मुहांसे निकले तब तुरंत ice लगा ले.
  2. इसके अलावा मुहांसों को ख़तम करने के लिए २ चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक-एक चम्मच दही, गुलाबजल निम्बू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर १५-२० मिनट लगाने क बाद फेस धो दे.
  3. मुहांसे होने पर पुदीने की पत्तियां पीस कर फेस पर लेप करे. फिर सूखने पर धो दे. ऐसा वीक में २ बार करे.

Beauty Tips for Skin

5 Tips for Beautiful skin

  1. भरपूर मात्रा में पानी पिए और अच्छी नींद ले.
  2. गुस्से और तनाव से दूर रहे
  3. स्किन की रंग निखारने के लिए २ चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच निम्बू का रस मिलाकर वीक में ३ बार लगाये . 15-20 मिनट बाद धो ले.
  4. स्किन को चमकदार बनाने के लिए आधा चम्मच चिरोंजी को चार चम्मच कच्चे दूध में डालकर पीस कर वीक में २ बार लगाये. 15-20 मिनट बाद सूखने पर धो ले.
  5. हाथ पैरों का कालापन दूर करने के लिए 1-1 चम्मच नीम्बू का रस, खीरे का रस, टमाटर का रस लेकर उसमे शक्कर मिलकर कोहनियों आदि पर 1० मिनट तक रगड़े रोज़ लगाने से कालापन दूर हो जायेगा.

10 Tips for Party make-up

10 Tips for Party make-up

  1. सबसे पहले cleansing मिल्क से फेस क्लीन करे.
  2. कोई भी क्रीम (मौसम के अनुसार) जरा सी फाउंडेशन में मिला कर फेस पर २-३ बूँद मिक्स कर ले. फिर फेस पर नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करते हुए पूरे फेस पे लगा ले.
  3. Eye brow को शेप दे. फिर ड्रेस के अनुसार ऑय-शैडो लगा ले.
  4. फिर फेस-पाउडर(कॉम्पैक्ट) लगा ले.
  5. Eye लाइनर लगा ले..सूखने तक eyes बंद रखे.
  6. फिर blusher लगाये
  7. Eye लाइनर सूखने के बाद पलक क बालों में मस्कारा लगा ले..मस्कारा नीचे से ऊपर की तरफ गोलाई में लगाये.
  8. आपकी मनपसंद बिंदी लगा ले.
  9. पहले लिप लाइनर से होठों पे आउटलाइन कर ले. फिर आउटलाइन क अन्दर लिपस्टिक लगा ले.
  10. गर्मियों में लाइट मेकअप करे और सर्दियों में डार्क मेकअप.

Tuesday 11 December 2012

वेडिंग गिफ्ट ऐसा हो जो काम आये

Wedding Gift
विवाह का निमंत्रण मिलते ही हर किसी को चिंता सताने लगती है की गिफ्ट क्या दिया जाये...इसलिए हम लेकर आये है कुछ खास टिप्स आपके लिए:-
क्या दे? : वेडिंग गिफ्ट का चयन किस तरह करना है यह मुख्यतया इस बात पर निर्भर करता है की आप जिस की शादी में जा रहे है उस का और आपका क्या सम्बन्ध है ..उस क बाद ये बात मायने रखती है की आप उस हिसाब से कितने का गिफ्ट देना चाहते है.गिफ्ट अच्छा हो इस बात का ख्याल रखे. पर अपने बजट का भी ध्यान रखे.

चांदी की बंस्तुएं : ये इस अवसर क लिए सबसे अच्छी गिफ्ट होती है...क्यूंकि इनकी एक ट्रेडिशनल वैल्यू होती है..और ये दूल्हा दुल्हन दोनों को दी जा सकती है..सिल्वर ज्वेलरी, चाहे वो रिंग हो या ब्रेसलेट और पायल ..कुछ भी.. 

डेकोरेटिव चीजें : नए घर को सजाने क लिए डेकोरेटिव चीजों की बहुत जरुरत पड़ती है..इसलिए आप उन्हें गिफ्ट में दे सकते है जैसे शो पीसेज, फोटो फ्रेम, कलात्मक बस्तुए , पेंटिंग, हेंडीक्राफ्ट का सामान भी दिया जाता है.. पर देते समय ये भी ध्यान रखे की जिन्हें आप ये उपहार दे रहे है उन्हें ये सब पसंद है या नहीं...
इलेक्ट्रॉनिक बस्तुए : आज के ज़माने में पति पत्नी दोनों ही कामकाजी होते है तो आधुनिक गैजेट्स पर उनकी बहुत निर्भरता होती है..इसलिए दूल्हा दुल्हन की जरूरतों की समझते हुए आप इन्हें दे सकते हो..जैसे फ़ूड प्रोसेसर, जूसर, टोस्टर, माइक्रोवेव ओवन, इलेक्ट्रिक कैटल, वाशिंग मशीन बहुत अच्छे गिफ्ट हो सकते है..

दुल्हे के लिए : दुल्हे को आप उनकी पसंद के अनुसार टाई, कफ लिनक्स या स्कार्फ दे सकती है. या आप उनको किसी लाइफस्टाइल ब्रांड या इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का गिफ्ट वाउचर भी दे सकते है..

दुल्हन के लिए : दुल्हन के लिए वेडिंग गिफ्ट बहुत सारे विकल्प है जैसे कपडे, गहने, गिफ्ट वाउचर या accesories .... विवाह से पहले स्पा या ब्राइडल मेक-उप के गिफ्ट भी उसके बहुत कम आयेंगे.. इस के अलावा उसे कॉस्मेटिक गिफ्ट, हेयर-ड्रायर चूड़ी सेट आदि भी दे सकते है...

कपल के लिए : आप उन्हें ट्रेवल पैकेज दे सकते है...या उन दोनों के हनीमून टिकेट या फिर होटल बुकिंग का इंतजाम कर सकते है..इसके अलावा आप उनसे पूछकर उन्हें फर्नीचर  में  भी कुछ दे सकते है.. जिसकी उन्हें जरुरत हो और आपके बजट में भी हो..

कैश सब से परफेक्ट : वेडिंग गिफ्ट के रूप में कैश देना सबसे बेहतर विकल्प है...इस से दूल्हा दुल्हन अपनी पसंद से कुछ भी खरीद सकते है..या चाहे तो उसे बैंक में जमा करा कर फ्यूचर क लिए सेविंग्स भी कर सकते है..

खूबसूरत पैकिंग : आप चाहे जो भी दे उस के लिए गिफ्ट की पैकिंग पर भी ध्यान दे ...जिससे वो आप की शुभकामनाओ और प्यार को हमेशा याद रखे ....वैसे भी पैकिंग विकल्पों की आजकल कमी नहीं है . मार्किट में बहुत सारे विकल्प available है.

Monday 10 December 2012

Shadi ki Rasm

Suhag k geet.....Shahnaiyon ki gunj....Riwajo ki Dagar...Har din Rasmo ka..Har pal Paramparao ka...but all eyes are on Bridal....so Here are some tips for a bridal according toRasm....

Mehandi Night : 

  • First of all complete your Base Make-Up. Then Foundation is placed match to your Skin tone. then apply yellow powder.
  • Apply Pink or Peach eye-shadow. then highlight it with Silver shimmer.Then Eye-liner and Maskara.
  • Apply Pink or Peach shade Blush-on.
  • Select Lipstick Natural color or Lip-Glass.

Sangeet Function :

  • Use Water-Proof Make-Up.
  • Foundation : Complete Base make-up with yellow powder.
  • Eye-Shadow : Pink shade with your matching outfit shadow and hightlight with Glitter-Shimmer.
  • Then apply Eye-liner and Maskara. Apply Pink Blush-on.And Pink shade matte Lipstick with Glitter-Shimmer.

Shadi ki Rasm:

  • First of all complete your Base make-up.
  • Mix Brown with Pink Eye-shadow and high light with Golden shade
  • Keep the Kajal and Eye-liner dark. mark the kajal with eye corners. Maskara must also thick.
  • Blush-on must be mix with Maroon and Brown. 
  • Lipstick will also be mixture with Maroon and Brown. and highlight with Golden Brown.

 Reception Look :

  • If Reception is in night then Do Heavy Make-up. and add little bit Shimmer-shine. it will look good.
  • After Base Make-up Apply Eye-shadow matching to your Outfit. Add Silver shimmer.
  • Hightlight Brow-Bone with Silver. Put Eye-liner, Maskara and Kajal. Use eye-liner on eye-corner. it is in Fashion.
  • Apply Blush-on.Use Shimmer Lipstick.

Jewellery Selection according to Body Type

In Marriage Preparation jewellery selection is also Important. so if you select it with intelligence then it will make you more beautiful.so there are some simple tips.
  • First you should purchase everything whatever you like or it is in your budget.So that you can use it on every occasion.
  •  second thing is, if you will take care of your body and size then that jewell ery will be liked by others also.

So now select according to your Body Shape :

If Height is Low :

Necklace : if your are short height then ypu should purchase long Necklace or collar length necklace. And try it with V-shape Necks. and if Necklace is more then chest or less then waist then you will look long.
Bracelet : Narrow bracelets will suits you rather than broad bracelets.
Ear-Rings : In ears, wear something like which turns or style upper side. Sharp geometric shapes suits you more.

If Height is Normal :

Necklace : you can wear any length Necklace. all suits you.
Bracelets : wide bracelets suits you more.
Ear-Rings : Triangle, Square and Oval shape is best for you.

If Height is Long :

Necklace : you can also wear any length necklace.but Choker also you can choose. Stone or Pearl necklace suits you more.
Bracelet : Don't choose delicate single bracelets.It will be good that you can select many single delicate bracelate or you can select one or two broad bracelet together.
Ear-Rings : Long Dangling Ear-rings suits you more.